Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाठागांव में अंग्रेजी शराब दुकान के खिलाफ फूटा गुस्सा

भाठागांव में शराब दुकान विरोध प्रदर्शन रायपुर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

  • “शराब दुकान नहीं देंगे खुलने , चाहे एफआईआर ही क्यों न हो”: पार्षद 

रायपुर।

राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब स्थानीय पार्षद अपने समर्थकों के साथ नव-निर्मित प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान के उद्घाटन का विरोध करने पहुंचे। पार्षद ने आबकारी विभाग पर जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि इलाके में पहले से ही एक देशी शराब दुकान संचालित है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।


पार्षद ने दी आंदोलन की चेतावनी

पार्षद ने मौके पर कहा कि अगर प्रशासन ने नई दुकान शुरू की, तो वे आंदोलन करेंगे और दुकान खुलने नहीं देंगे — “चाहे इसके लिए एफआईआर ही क्यों न हो।” उन्होंने बताया कि नगर माता बिन्नी बाई स्कूल के पास आबकारी विभाग द्वारा प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही है, जिसका स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध किया है।


“स्कूल और मंदिर के पास शराब दुकान नहीं”

पार्षद ने कहा, “यहां पहले से ही देशी दारू की दुकान है, जिससे हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। शराब पीकर झगड़ा करने, उत्पात मचाने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। अब प्रशासन एक और शराब दुकान खोलकर इस समस्या को और बढ़ा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


ज्ञापन दिया, फिर भी कार्रवाई नहीं

पार्षद ने बताया कि उन्होंने रायपुर कलेक्टर और आबकारी विभाग को पहले ही लिखित ज्ञापन देकर मौजूदा देशी शराब दुकान को बंद करने की मांग की थी। उनका कहना है कि क्षेत्र में शराबियों द्वारा उत्पात, सड़क पर विवाद और सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।


स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन

विरोध प्रदर्शन में महिलाएं, युवा और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए। नागरिकों ने कहा कि भाठागांव घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां स्कूल, मंदिर और बाजार मौजूद हैं। ऐसे में शराब दुकान खोलना सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने वाला कदम है। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए दुकान खोलने की प्रक्रिया रोकने की मांग की।


प्रशासन की चुप्पी और माहौल में तनाव

सूत्रों के अनुसार, विरोध को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल दुकान के उद्घाटन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वहीं, आबकारी विभाग का कहना है कि दुकान खोलने की प्रक्रिया राज्य सरकार की नीति के अनुसार है और सभी नियमों का पालन किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है, और स्थानीय पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

news paper editing
previous arrow
next arrow