Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बॉलीवुड में बड़ी छलांग, आर-विजन की फिल्म ‘बोल’ में आएंगे नजर

पवन सिंह की नई बॉलीवुड फिल्म 'बोल' का ऐलान, 2026 में होगी रिलीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

  • 2026 में रिलीज होगी फिल्म
  • रविंद्र सिंह करेंगे निर्माण
  • ऋतेश ठाकुर के हाथों में निर्देशन की कमान

मुंबई.

साल 2026 हिंदी सिनेमा के लिए खास साबित हो सकता है। फिल्म निर्माण कंपनी आर-विजन ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है, जिसका टेंटेटिव टाइटल ‘बोल’ (BOL) रखा गया है। आर-विजन के संस्थापक और निर्माता रविंद्र सिंह ने इस फिल्म के लिए भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह को मुख्य भूमिका में साइन किया है।

हाई-इमोशनल ड्रामा होगी फिल्म

निर्माताओं के मुताबिक, ‘बोल’ एक हाई-इमोशनल ड्रामा है, जिसकी पटकथा दर्शकों की भावनाओं को छूने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी होगी। फिल्म का निर्देशन ऋतेश ठाकुर करेंगे। ठाकुर अपनी विजुअल स्टोरीटेलिंग और जमीनी कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी समाज के भीतर छिपी उन सच्चाइयों को सामने लाने का दावा करती है, जिन पर अक्सर खामोशी सा ली जाती है।

पवन सिंह की एंट्री से बढ़ी चर्चा

पवन सिंह की कास्टिंग को इंडस्ट्री में एक बड़े और साहसिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा है। भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और गायकी के लिए मशहूर पवन सिंह की फैन फॉलोइंग राष्ट्रीय स्तर पर है। निर्माता रविंद्र सिंह का मानना है कि पवन सिंह की लोकप्रियता फिल्म को एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुँचाने में मदद करेगी।

साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल

रविंद्र सिंह, ऋतेश ठाकुर और पवन सिंह की यह तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर नए समीकरण बनाने की तैयारी में है। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन इसकी घोषणा के साथ ही इसे साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में जगह मिल गई है। फिल्म समीक्षकों की नजर इस बात पर रहेगी कि यह फिल्म बॉलीवुड को मनोरंजन के साथ क्या नई दिशा देती है।

news paper editing
previous arrow
next arrow