Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिक्षा मंत्री ने रखी स्काउट-गाइड राज्य मुख्यालय की नींव, बोले– भावना सदैव बनी रहनी चाहिए

रायपुर में स्काउट-गाइड राज्य मुख्यालय भवन भूमि पूजन के दौरान शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article


रायपुर (रोहितास सिंह भुवाल)।


माध्यमिक शिक्षा मंडल, पेंशनबाड़ा कार्यालय परिसर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्यालय कार्यालय भवन का भूमि पूजन आज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मंत्री यादव ने कहा कि “जिस भाव से स्काउट एंड गाइड्स की स्थापना की गई थी, वह भाव सदैव बना रहना चाहिए। स्काउट गाइड हमें आनंद के साथ जीना सिखाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी प्रशिक्षण संस्थानों को और अधिक सुदृढ़ और उत्कृष्ट बनाया जाएगा।

मंत्री यादव ने आश्वासन दिया कि भूमि पूजन के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा और अगले एक वर्ष के भीतर राज्य कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तैयार भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के करकमलों से किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर स्काउट-गाइड आंदोलन के उद्देश्यों और युवा सशक्तिकरण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की सचिव पुष्पा साहू, राज्य कोषाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा और जी. स्वामी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन राज्य सचिव, भारत स्काउट एंड गाइड्स, जितेंद्र कुमार साहू ने किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सरिता पांडे, तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आए स्काउट-गाइड सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

news paper editing
previous arrow
next arrow