-
मिसरोद, कटाराहिल्स और गांधीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
-
वर्चस्व की लड़ाई और रोड रेज के मामलों में 15 आरोपी धराए
भोपाल।
राजधानी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही गुंडागर्दी, सरेआम तोडफोड़ और मारपीट की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ मिसरोद, कटाराहिल्स और गांधीनगर पुलिस ने न केवल कार्रवाई की, बल्कि ‘गुंडों में खौफ और जनता में विश्वास’ पैदा करने के लिए आरोपियों का उन्हीं इलाकों में जुलूस निकाला, जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी।
पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कॉलेज के छात्रों से लेकर आदतन अपराधी शामिल हैं।
वर्चस्व की जंग: सेज यूनिवर्सिटी के छात्रों में खूनी संघर्ष
पहली और दूसरी घटना मिसरोद और कटाराहिल्स क्षेत्र से जुड़ी है, जो कॉलेज छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम थी।
मामले की शुरुआत कटाराहिल्स क्षेत्र से हुई, जहां सेज यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के छात्र योगी और अभिषेक राजपूत के बीच विवाद हुआ था। अभिषेक ने अपने साथी युवराज पटेरिया, विपिन, सागर और मोहित गोस्वामी के साथ मिलकर योगी, देवांश और वासु के साथ मारपीट की थी। कटाराहिल्स पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बदले की आग: कैफे में तलवारों से हमला
मारपीट का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने कानून हाथ में ले लिया। योगी उर्फ योगेंद्र अमराते ने 18 नवंबर की रात अपने साथी अभिलाष मारन, देवांश सिंह, वासु गुप्ता, ऋषभ और ओमसिंह गहरवार समेत करीब 20 लड़कों के साथ मिलकर सेज माइलस्टोन के पास स्थित एक कैफे में धावा बोल दिया। यह कैफे दूसरे गुट के मोहित के भाई सक्षम का है।
आरोपियों ने यहां लाठी-डंडों और तलवार से जमकर तोडफोड़ की। मिसरोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी योगी, अभिलाष, देवांश, वासु और ओम सिंह गहरवार को गिरफ्तार कर लिया। अभिलाष को छोड़कर सभी कॉलेज छात्र हैं। पुलिस ने गुरुवार दोपहर मिसरोद इलाके में इनका जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया।
गांधीनगर: रोड रेज में कॉलोनी में घुसकर तोडफोड़
तीसरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गोंडीपुरा में कार चालक से साइड मांगने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। बाइक सवार बदमाशों ने राजा भोज कॉलोनी में घुसकर खड़ी कारों और बाइकों में तोडफोड़ की।
गांधीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर अनस खान, आरिश खान, मोहम्मद अदनान, केडी उर्फ फैज और मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी शाहजहांनाबाद क्षेत्र के रहने वाले आदतन अपराधी हैं और इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।






