पटना।
बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा अब भी ‘डबल इंजन सरकार’ पर कायम है और बिहार के लिए तीन गुना अधिक धन आवंटित किया गया है।
मोदी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद आरजेडी–कांग्रेस का चुनावी गुब्बारा फूट चुका है, और राज्य की जनता अब “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारे के साथ आगे बढ़ रही है।
डबल इंजन सरकार पर भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, तब केंद्र में राजद-कांग्रेस की सरकार थी, जिसने बिहार के विकास में लगातार बाधा डाली।
उन्होंने कहा, “राजद-कांग्रेस ने नीतीश कुमार को काम नहीं करने दिया, लेकिन 2014 में जब डबल इंजन सरकार बनी, तब हमने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा धन आवंटित किया।”
पहले चरण के बाद फूटा विपक्ष का गुब्बारा
मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव शुरू होते ही आरजेडी और कांग्रेस के नेता फूलकर गुब्बारा हो गए थे, लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद यह गुब्बारा फूट चुका है।
उन्होंने कहा, “अब उनके समर्थक भी कह रहे हैं— फिर एक बार, एनडीए सरकार।”
छठ पूजा पर अपमान का आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने छठी मैया की पूजा को नौटंकी बताया, जो श्रद्धालुओं का अपमान है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “11 नवंबर को अपने एक वोट से इन्हें सजा दीजिए।”
धार्मिक आस्था और विकास पर बात
मोदी ने विपक्ष पर श्रीराम में आस्था न रखने का आरोप लगाया और कहा कि ये लोग अयोध्या जाने से कतराते हैं।
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का उदाहरण देते हुए कहा कि, “10 साल पहले की बनारस की स्थिति और आज की स्थिति में फर्क साफ दिखता है। श्रद्धालुओं के लिए अब वहां आधुनिक सुविधाएं हैं।”
परिवारवाद पर निशाना
मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी जैसे दिग्गज नेताओं का भी अपमान किया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के बीच दीवार टूट चुकी है, चाहे जितना पलस्तर कर लें… अब खाई और गहरी हो चुकी है।”






