Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरदार पटेल 150वीं जयंती: भिलाई में ‘सांसद यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन, सांसद विजय बघेल हुए शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

  • 8 किमी चली पदयात्रा

भिलाई (रोहितास सिंह भुवाल)।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला भिलाई द्वारा शुक्रवार को “सांसद यूनिटी मार्च” (एकता पदयात्रा) का आयोजन किया गया। कैंप मंडल स्थित तीन दर्शन मंदिर से शुरू हुई इस विशाल पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, छात्रों और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे तीन दर्शन मंदिर में सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद विशाल पदयात्रा नेहरू चौक, सुभाष चौक और शहीद चौक होते हुए आगे बढ़ी। जलेबी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, नंदनी रोड, वैशाली नगर, सुपेला, कोहका, पावर हाउस, खुर्सीपार, भिलाई-3, चरौदा और मुरमुंदा सहित विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी।

मार्ग में पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अनेक नागरिकों ने पुष्पवर्षा, फूलमालाओं और फल-चॉकलेट बांटकर रैली का स्वागत किया।

तिरंगा थामे युवाओं ने दिया एकता का संदेश

मार्च में सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, शंकराचार्य कॉलेज, रुंगटा एवं एम.जे.आई.टी.आई. के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। प्रतिभागी हाथों में तख्तियां, राष्ट्रीय ध्वज और “Unity March – सरदार वल्लभभाई पटेल” लिखी टी-शर्ट पहनकर एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे थे।

एकजुट भारत विश्वशिखर तक पहुंचेगा: विजय बघेल

 

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस आठ किलोमीटर की पदयात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आज भारत जिस शक्ति और एकता के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे सरदार पटेल की अद्वितीय दूरदृष्टि का अमूल्य योगदान है। उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। यदि सब एकजुट रहें, तो भारत को विश्वशिखर तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।

पटेल अखंड राष्ट्र के निर्माता: वक्ता

 

अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के अखंड राष्ट्र के निर्माता थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे “यूनिटी मार्च” का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और आत्मनिर्भरता की भावना को सुदृढ़ करना है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और देश का युवा राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है।

समापन पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने की। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन, विधायक (आहिवारा) डोमनलाल कोर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, यूनिटी मार्च प्रभारी बिजेंद्र सिंह, महामंत्री मनीष अग्रवाल व प्रेम लाल साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, रविशंकर सिंह, दयासिंह, प्रमोद सिंह, महेश वर्मा, शंकर लाल देवांगन, विनोद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

news paper editing
previous arrow
next arrow