Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चीन के अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी टली, सूक्ष्म मलबे से टकराव की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजिंग।

चीन के अंतरिक्ष स्टेशन पर तैनात दल की बुधवार को प्रस्तावित वापसी फिलहाल टाल दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि शेनझोउ-20 अंतरिक्ष यान पर सूक्ष्म अंतरिक्ष मलबे (Micro Space Debris) का प्रभाव पड़ा है। इस संबंध में जानकारी चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (CMSA) ने दी।

एजेंसी ने बताया कि वापसी को टालने का निर्णय अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। चीन अपने अंतरिक्ष स्टेशन के दल को हर छह महीने में बदलता है।

शनिवार को शेनझोउ-20 अंतरिक्ष यान ने शेनझोउ-21 दल के साथ कक्षा में कार्यभार हस्तांतरण पूरा किया था और बुधवार को पृथ्वी पर लौटने की तैयारी थी।


कार्यभार हस्तांतरण के बाद स्थगन

मंगलवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर तैनात तीन सदस्यीय दल—चेन डोंग, चेन झोंगरुई और वांग जिए—ने औपचारिक रूप से स्टेशन की ‘चाबियां’ नए दल को सौंप दीं। रिपोर्टों के अनुसार, शेनझोउ-20 दल ने अपने सभी निर्धारित कार्य पूरे कर लिए थे और उन्हें इनर मंगोलिया के डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर उतरना था।

हालांकि, अब उनकी वापसी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।


 नया दल छह महीने के मिशन पर

चीन ने पिछले शुक्रवार को शेनझोउ-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया था। इसमें शामिल तीन नए अंतरिक्ष यात्री छह महीने तक कक्षा में रहकर वैज्ञानिक प्रयोगों और स्टेशन रखरखाव का कार्य संभालेंगे।

news paper editing
previous arrow
next arrow