Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वर्दी की गरिमा धूमिल करने पर एसएसपी शशि मोहन सिंह का सख्त एक्शन, शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी को किया निलंबित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

जशपुरनगर।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत पाए जाने पर आरक्षक अलबर्ट एक्का को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले इस कृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो ने खोली पोल

जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अगस्त 2025 को आरक्षक क्रमांक 446 अलबर्ट एक्का को पत्थलगांव न्यायालय में वारंट पेशी की ड्यूटी पर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान वह पुलिस वर्दी में ही शराब के नशे में धुत होकर एक दुकान के टेबल पर लेटे हुए पाए गए। उनका यह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग की छवि आम जनता के बीच धूमिल हुई। इस अनुशासनहीन और अपमानजनक कृत्य को एसएसपी शशि मोहन सिंह ने गंभीरता से लिया।

एसएसपी का कड़ा रुख

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को आघात पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है। अलबर्ट एक्का को आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

जांच के आदेश

इस पूरे प्रकरण की प्राथमिक जांच हेतु उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/मुख्यालय) मंजूलता बाज को नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने और जनता के बीच पुलिस की विश्वसनीयता को बरकरार रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

news paper editing
previous arrow
next arrow