रायगढ़।
अखिल भारत हिंदू महासभा की युवा शाखा की बैठक रायगढ़ में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक साहू की उपस्थिति में संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सनातनी युवकों को हिंदू महासभा में नियुक्ति प्रदान की गई।
बैठक में रायपुर जिला महामंत्री लवकुश गुप्ता ने रायगढ़ जिला अध्यक्ष के रूप में पंडित अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष के रूप में महेश शर्मा और नगर मंत्री के रूप में आयुष कंद की नियुक्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हिंदू महासभा की विचारधारा और उद्देश्यों से अवगत कराया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, गौ माता को राष्ट्रमाता और राज्य माता का दर्जा दिलाने, गौ रक्षा-गौ सेवा के महत्व, तथा लव जिहाद और लैंड जिहाद से बचाव के लिए संकल्प दिलाया गया। सभा में हिंदू एकता और संगठन सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष दीपक साहू, रायगढ़ हिंदू महासभा के मेन बॉडी के जिला अध्यक्ष बाबा शर्मा, रायपुर जिला महामंत्री लवकुश गुप्ता, रुद्र शुक्ला, प्रशांत साहू, पंडित रानू शर्मा, शुभांशु श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शुभम डंनसेना, शशांक पांडे, रोहित जी, पंडित नरेश पाडीग्राही सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







