-
खुर्सीपार में शासकीय कार्य में बाधा
-
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
दुर्ग/भिलाई (रोहितास सिंह भुवाल)।
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्य में जुटे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। खुर्सीपार के उड़िया मोहल्ले में ड्यूटी कर रहे बीएलओ पर एक स्थानीय निवासी ने विवाद के बाद जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बीएलओ का हाल जानने कलेक्टर खुद अस्पताल पहुंचे।
विवाद के बाद सिर पर वार
घटना सोमवार की है। बूथ क्रमांक 117 के बीएलओ रूपेश कुमार जोशी उड़िया मोहल्ला, खुर्सीपार में निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय निवासी जावेद हुसैन ने उनसे अनावश्यक वाद-विवाद शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर जावेद ने बीएलओ जोशी पर हमला बोल दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई: आरोपी सलाखों के पीछे
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हितेश पिस्दा और खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जावेद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य, खतरे से बाहर
घायल बीएलओ को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एहतियात के तौर पर उनके सिर का सीटी स्कैन किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, रिपोर्ट सामान्य है और कोई अंदरूनी चोट (Internal Injury) नहीं पाई गई है।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अभिजीत सिंह घायल बीएलओ का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को बीएलओ के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस प्रशासन को खुर्सीपार क्षेत्र में गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने या कर्मचारियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






