Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुर्ग में मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण: कमिश्नर-कलेक्टर ने अंडा में बीएलओ को लगाई फटका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

  • अंडा में सुस्त काम पर जताई नाराजगी

  • डोर-टू-डोर सर्वे के दिए निर्देश

  • भिलाई निगम और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण

  • समय सीमा में काम पूरा करने की हिदायत

दुर्ग (रोहितास सिंह भुवाल)।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे कार्यों की हकीकत जानने मंगलवार को आला अधिकारी मैदान में उतरे। दुर्ग संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने भिलाई निगम और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने मतदाता सूची के डिजिलाइजेशन (Digitization) कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

भिलाई निगम में दस्तावेजों की पड़ताल

निरीक्षण की शुरुआत नगर पालिक निगम भिलाई से हुई। अधिकारियों ने निगम सभागार में चल रहे डिजिलाइजेशन कार्य का जायजा लिया। यहां विधानसभा क्षेत्र भिलाई के अंतर्गत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। रोल ऑब्जर्वर राठौर ने ऑपरेटरों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि डाटा एंट्री में किसी भी तरह की त्रुटि न हो और काम की गति बढ़ाई जाए, ताकि समय सीमा के भीतर अंतिम प्रकाशन किया जा सके।

मचान्दुर और रिसामा में बीएलओ की पीठ थपथपाई

शहरी क्षेत्र के बाद अधिकारियों का काफिला दुर्ग जनपद पंचायत के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा। ग्राम मचान्दुर और रिसामा में बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं) द्वारा किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। यहां रिकॉर्ड व्यवस्थित मिलने और कार्य की प्रगति संतोषजनक होने पर कमिश्नर और कलेक्टर ने मैदानी अमले की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी गति से शत-प्रतिशत कार्य जल्द पूर्ण करें।

अंडा में बीएलओ के काम पर असंतोष

ग्राम अंडा में निरीक्षण के दौरान स्थिति विपरीत मिली। यहां बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य की गति धीमी पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक एकत्र करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की लगेगी ड्यूटी

निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि कई जगहों पर बीएलओ पर काम का दबाव अधिक है। इसे देखते हुए कमिश्नर और कलेक्टर ने जनपद सीईओ रूपेश पांडेय को निर्देशित किया कि वे बीएलओ के सहयोग के लिए पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि पूरा अमला मिलकर तय तारीख से पहले डिजिलाइजेशन का काम खत्म करे।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, भिलाई निगम आयुक्त राजीव पांडेय सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

news paper editing
previous arrow
next arrow