- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजनांदगांव, जशपुर, गरियाबंद व बिलासपुर की जल-परियोजनाओं पर भी लगी मुहर
रायपुर।
मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद उन्हें अनुमोदित किया गया।
समिति ने रायपुर के व्यस्त जी.ई. रोड पर गुरू तेज बहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक/गुरूनानक चौक तक फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
पेयजल और सिंचाई परियोजनाएं प्राथमिकता पर
बैठक में जल आपूर्ति और सिंचाई से जुड़ी कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई। राजनांदगांव जिले में मोहरा एनीकट में पेयजल हेतु चौकी एनीकट से मोहरा एनीकट तक पाईप लाईन के माध्यम से जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली।
इसी तरह जशपुर जिले के पत्थलगांव में बगिया बैराज सह दाबयुक्त उद्वहन सिंचाई योजना और हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत परसाही दाबयुक्त उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं मड़वारानी बैराज निर्माण सह उद्वहन सिंचाई योजना के प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया।
कई बैराज और लिंक नहरों को भी स्वीकृति
समिति ने रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग में मोहमेला सिरपुर बैराज निर्माण और चपरीद एनीकट निर्माण के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी।
इसके अतिरिक्त, गरियाबंद जिले के पैरी परियोजना के अंतर्गत सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक लिंक नहर पाईप लाईन निर्माण कार्य तथा बिलासपुर जिले के खारंग जलाशय योजना की बांयी तट नहर के आवर्धन हेतु पाराघाट व्यपवर्तन योजना से उद्वहन फीडर सिंचाई के निर्माण कार्य के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऋचा शर्मा, प्रमुख सचिव कृषि एवं किसान कल्याण शहला निगार, सचिव लोक निर्माण कमलप्रीत सिंह, सचिव ऊर्जा रोहित यादव, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, सचिव जल संसाधन राजेश सुकुमार टोप्पो, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव भूवनेश यादव, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भीम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।






