-
सचिवालय में सचिव सोनमणि बोरा की मौजूदगी में ग्रहण किया पद
-
सतनामी समाज और समर्थकों में जश्न का माहौल
रायपुर (रोहितास सिंह भुवाल)
अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने मंगलवार को मंत्रालय में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस नियुक्ति के बाद से सतनामी समाज और स्थानीय जनमानस में उत्साह का माहौल है। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान विभागीय सचिव आईएएस सोनमणि बोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विभागीय सचिव की मौजूदगी में हुई ताजपोशी
मंगलवार को मंत्रालय स्थित कार्यालय में कोर्सेवाड़ा ने विधिवत रूप से अपनी कुर्सी संभाली। इस अवसर पर विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और विभागीय गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। कोर्सेवाड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी के माध्यम से वे अनुसूचित जाति वर्ग के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
भाजपा पदाधिकारी और समर्थकों का जमावड़ा
पदभार ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने इसे क्षेत्र और समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस दौरान नटवर ताम्रकार, लिमन साहू, रविशंकर सिंह, धनंजय कोर्सेवाड़ा, राधेश्याम बारले और राजा शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में रामजी निर्मलकर, निरमेश मिश्रा, शुभम ताम्रकार, संजय पाण्डेय, गणेश टंडन, घनश्याम साहू, हेमंत देवांगन, दिलीप पटेल, रामखिलावन वर्मा, मुकेश अग्रवाल, नरोत्तम गेंड्रे, प्रेमसागर चतुर्वेदी, अग्रदास जोशी, प्रेमलाल विश्वकर्मा, प्रकाश साहू, कमलेश साहू, संतोष धनकर और सचिव राजपूत शामिल थे।







